Prashant Kishor: राजधानी पटना में रविवार (29 दिसंबर) की शाम प्रदर्शन के दौरान बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस बीच कई तरह के आरोप लगे कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ही छात्रों को उकसाया था. लाठीचार्ज हुआ तो वे छोड़कर चले गए. प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. तमाम आरोपों के बीच सोमवार (30 दिसंबर) को प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि शनिवार को ही प्रशासन को सूचित किया गया था कि रविवार को गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष छात्र संसद कार्यक्रम किया जाएगा. प्रशासन गलत कह रहा है कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी. हमने पहले ही कह दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जो गैरकानूनी हो. गांधी मैदान से आगे बढ़ने पर ही प्रशासन ने हम लोगों को रोका. वहीं पर अभ्यर्थी बैठ गए.
पीके ने कहा कि प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को कहा गया कि अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से चीफ सेक्रेटरी बिहार बात करेंगे. अभ्यर्थियों से यह हमने कहा कि मुख्य सचिव अभ्यर्थियों से मिलना चाहते हैं. यह कहकर हम वापस गांधी मैदान आकर गांधी प्रतिमा के पास बैठ गए. जब हम गांधी प्रतिमा के पास धरना पर बैठे थे तब हमको पता चला कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ. हम अभ्यर्थियों को छोड़कर नहीं भागे थे हम वहां नहीं थे.
प्रशांत किशोर बोले- 'हम लोग एफआईआर करेंगे'
प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ पुलिस वाले काफी लाठियां बरसा रहे थे. हम लोग एफआईआर करेंगे. आंदोलन खत्म नहीं होने वाला. हम लोग डरने वाले नहीं हैं. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच हो. मामला नहीं निपटा तो दो जनवरी से वे धरना पर बैठेंगे.
'अभ्यर्थियों की आवाज दबाई नहीं जा सकती'
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अभ्यर्थी मेरे खिलाफ भी बोल रहे हैं तब भी मुझे दिक्कत नहीं है. मैं साथ दूंगा. अभ्यर्थियों की आवाज दबाई नहीं जा सकती. उन्होंने कहा, "मेरे साथ ये बीपीएससी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल है. ये अभी चीफ सेक्रेटरी से अपनी मांगों को लेकर मिलेगा. आंदोलन थमेगा नहीं अब तेज होगा. लाठी के दम पर डराया नहीं जा सकता है. कल छात्र संसद में यह तय हुआ कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का यह प्रतिनिधिमंडल अब आगे लीड करेगा. इन अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड है. आंदोलन में शुरू से यह लोग हैं."
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में रेल चक्का जाम, दरभंगा और आरा में ट्रेनों को रोका