Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने लोगों को दिया खास सियासी मंत्र, आगाह करते हुए कहा- 'इसलिए सचेत...',
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने मधेपुरा में लोगों को सियासी पाठ पढ़ाया और राजनीतिक नेताओं पर हमला बोला.
Prashant Kishor: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में आज (16 जुलाई) से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की है. अगले 15 दिनों तक प्रशांत किशोर मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों में पदयात्रा कर लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेताओं को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है. आपके बच्चों की भविष्य की नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश का पैसा लेकर गुजरात का विकास कर रहे हैं और बिहारी से मजदूरी करवा रहे हैं तो वहीं, लालू प्रसाद यादव का बेटा 9वीं तक पढ़ा है और वह बिहार का राजा बनेगा, लेकिन आपका बेटा ग्रेजुएशन कर गुजरात और दिल्ली में जाकर मजदूरी करेगा. इसलिए सचेत होने की जरूरत है और अपने बच्चों की चिंता करने की जरूरत है.
बिहार की सियासत में चर्चा में हैं प्रशांत किशोर
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार की सियासत में एंट्री मारने का ऐलान कर चुके हैं. इससे वो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने पार्टी का गठन कर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया हुआ है. इस ऐलान के बाद सियासी गलियारों हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर वो काफी समय से तैयारी भी कर रहे हैं. लगभग दो सालों से वो बिहार की पदयात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान लगातार वो राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोलते रहे हैं. इसके साथ ही सियासी भविष्यवाणी कर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, कुछ दिन पहले आरजेडी ने प्रशांत किशोर को लेकर लेटर जारी किया था और अपने कार्यकर्तओं को आगाह करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का संगठन बीजेपी की बी टीम है.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: 'उनका खून हमारे घर की दीवारों...', भारी मन से मुकेश सहनी ने बयां की पिता हत्याकांड की वारदात