पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 157वें दिन सीवान के सुरवाला पंचायत में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बिहार में पूछे गए सवाल पर पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि 2014 में शोर हुआ कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो सब सुधर जाएगा. 2014 में नरेंद्र मोदी का अभियान हमने ही चलाया था. 2012-13 मे यूपी-बिहार (UP-Bihar) में नरेंद्र मोदी को कोई नाम तक नहीं जानता था. अब बिहार के लोग हम से ही कहते है कि तुम जानते हो नरेंद्र मोदी से ही देश का विकास होगा.
बिहार के लिए नरेंद्र मोदी ने नहीं की कोई बैठक- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले नौ सालों से प्रधानमंत्री हैं लेकिन नौ सालों में नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक बैठक किए हो तो आप हमको उसका प्रमाण दिखा दीजिए. हम कल से ही नरेद्र मोदी का झंडा लेकर चलने को तैयार हैं. नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए जब एक बैठक तक नहीं की. इसके बावजूद उछल-उछलकर कमल को वोट दे रहे हैं फिर तो गलती किसकी है?
'बिहार की दुर्दशा को सुधारने के लिए हमको खड़ा होना पड़ेगा'
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बिहार में 40 में से 39 बीजेपी के सांसद को लोगों ने जीता कर भेजा है. टीवी में लोग देखते हैं कि नरेंद्र गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन चलवा रहे हैं और हम इसमें ही खुश हो जाते हैं. गुजरात की जनता चलती है एक लाख करोड़ की बुलेट में और बिहार की जनता को पैसेंजर ट्रेन भी नसीब नहीं हो रही है. हम इसमें ही खुश हैं कि नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन चलवा रहे हैं, जब आप बुलेट ट्रेन पर वोट देंगे तो हमारे घर के लड़के बस में नहीं चलेंगे तो कहां चलेंगे? वहीं, आगे प्रशांत किशोर ने बिहार को लेकर कहा कि बिहार की दुर्दशा को सुधारने के लिए हमको खड़ा होना पड़ेगा, नहीं तो जिस बदहाली मे हमारा जीवन बीता है उसी में हमारे बच्चों का जीवन भी गुजरेगा. यहां कोई ऐसा घर नहीं है जहां से कोई जवान लड़का बाहर जाकर मजदूरी न कर रहा हो.
ये भी पढ़ें: Nagaland JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड इकाई को किया भंग, बीजेपी समर्थन पर दिया साफ संदेश