Lok Sabha Election 2024: बिहार की राजनीति में बड़ा 'खेला' कब होने जा रहा है? प्रशांत किशोर ने 'खेल' से पहले बताया सबकुछ
Prashant Kishor Statement: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया.
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अभी समस्तीपुर में (Prashant Kishor) पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को कहा कि मुझे नहीं लगता कि बिहार की जो अभी महागठबंधन की सरकार है. इस पर कोई तुरंत खतरा है जो भी परिवर्तन होगा या जो होना है. वह 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद हो सकता है. जेडीयू (JDU) के कुछ एमपी या बीजेपी (BJP) के कुछ एमपी या फिर आरजेडी के कुछ एमपी एक दूसरे के दल बदल लें या फिर एक दूसरे के संपर्क में हैं. यह तो चुनाव के पहले होने वाली समान्य घटना है. जिस दिन महागठबंधन बना था उसी दिन मैंने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में जिस स्वरूप में महागठबंधन है या एनडीए है उस स्वरूप में चुनाव नहीं होगा.
राजनीति ब्रेकिंग न्यूज की तरह नहीं चलती है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में जो महागठबंधन बना है, विपक्षी एकता हुई है. पत्रकारों ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बता दिया, लेकिन विपक्षी एकता की बैठक के बाद महाराष्ट्र में जो घटना घटी और आप नीतीश कुमार को हतोत्साहित बता रहे हैं. कितने लोग तो बता रहे हैं कि वो बीजेपी में जा रहे हैं. राजनीति इतनी तेजी से ब्रेकिंग न्यूज की तरह चलती नहीं है.
'विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा'
आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि यह बात सत्य हो गई कि जीतन राम मांझी निकलकर बाहर चले गए. अगला विधानसभा चुनाव से पहले आज की जो स्थिति है, इसमें भी बड़ा बदलाव होगा. आप लिखकर रख लीजिए. ये बात लिखकर दिया जा सकता है कि जो आज की राजनीतिक फॉरमेशन है वो 2024 के बाद विधानसभा चुनाव तक बना रहे. इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा.
ये भी पढ़ें: Watch: लालू बोले- 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें, PM मोदी को लेकर ये क्या कह गए RJD सुप्रीमो?