पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में जीतकर जरूर आई है इसके लिए उन्हें बधाई, लेकिन वो इसे 2024 के लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) की जीत न समझें. आपको याद होगा कि जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था, तो मोदी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम 2024 के आम चुनाव के लिए संकेत देता है. मैंने उस समय ट्वीट करके कहा था कि हर चुनाव एक अलग चुनाव है. उत्तर प्रदेश के चुनाव से देश के चुनाव का फैसला नहीं हो सकता है. साल 2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी जीतकर आई थी, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश के लोगों ने 80 में 73 लोकसभा की सीटों पर जीत दिलाई.


देश में हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है- प्रशांत किशोर 


प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि कर्नाटक में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत के तौर पर न देखे.कर्नाटक विधानसभा के लिए 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई, उसके एक साल बाद ही 2014 के आम चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक लोकसभा की सीटें जीतकर आई.न2018 में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतकर आई, लेकिन 2019 के लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही बुरा रहा, इसलिए मैं कांग्रेस या अन्य पार्टियों को भी बता रहा हूं कि देश में हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है.


बीजेपी की 'बी टीम' कहे जाने पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब


चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि लोगों का क्या है? जो मुझ पर 'बी टीम' होने का आरोप लगा रहे हैं तो मैं उनसे पूछता हूं कि बीजेपी के लोग आज जमीन पर हैं? आज जो लोग मुझे 'बी टीम' कह रहे हैं, तो क्या मैं बगैर मतलब के गांव-गांव पैदल चल रहा हूं. मैं पागल तो नहीं हूं कि मुझे बीजेपी की जमीनी हकीकत दिखाई नहीं आ रही है. आज जो नेता मुझे 'ए टीम' की 'बी टीम' बोल रहे हैं, उनसे मैं कहता हूं कि हिम्मत है तो इस चुभती गर्मी में पांच दिन पैदल चल कर दिखा दें.


'लोगों का काम है कहना'


प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर कहा कि मैंने उस समय भी कहा था कि आप में अगर दम है, तो बिना सुरक्षा के या फिर सुरक्षा लेकर भी किसी पंचायत में पैदल चलकर दिखा दीजिए तो मैं मान जाऊंगा. नीतीश कुमार और बिहार के बड़े-बड़े नेता आज सुरक्षा लेकर भी बिहार में पैदल नहीं चल पाएंगे. आज लोगों का क्या है, लोगों का काम है कहना. मैं जो पदयात्रा कर रहा हूं, वो पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...