Prashant Kishor: क्या NDA में CM नीतीश की परमानेंटली वापसी है? 'लिखकर रख लीजिए...', प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा
Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर शनिवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं.
![Prashant Kishor: क्या NDA में CM नीतीश की परमानेंटली वापसी है? 'लिखकर रख लीजिए...', प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा Prashant Kishor statement regarding CM Nitish Kumar NDA Lok Sabha elections 2024 and PM Narendra Modi Prashant Kishor: क्या NDA में CM नीतीश की परमानेंटली वापसी है? 'लिखकर रख लीजिए...', प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/1870e731dc876e8cb6d610639a3ec3ac1709393662517624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने औरंगाबाद पहुंचे थे. इस बीच नीतीश कुमार (Prashant Kishor) ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से कहा कि "बीच में मैं ही गायब हो गया था, अब आया हूं तो आप के साथ ही रहूंगा. इस बयान पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है, तो मैं आपको एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं.
2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया. आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा. लिखकर रख लीजिए.
मुझ से अच्छा सीएम नीतीश को कोई नहीं जानता- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं सीएम नीतीश के साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है. जब सीएए और एनआरसी आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी.
'मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए'
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि आज बीजेपी बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने बीजेपी को हराया है. बैलून में अगर हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही... आप लिखकर रख लीजिए. पूरी ताकत बीजेपी ने बंगाल में लगा दी पर फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए. आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)