समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर इन दिनों काफी हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई है. आज देश में कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के खिलाफ देश स्तर पर कोई बड़ा महागठबंधन बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं, ये बात पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है, जहां तक मैं समझ पाया हूं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में जरूर हैं, लेकिन बीजेपी के साथ उन्होंने चैनल बंद नहीं किया है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि हरिवंश नारायण (Harivansh Narayan Singh) जो राज्य सभा के उपसभापति के पद पर बने हुए हैं. हरिवंश नारायण जेडीयू से एमपी हैं.


यह बात समझ से परे है- प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को जब नीतीश कुमार ने छोड़ा और उस गठबंधन से बाहर आए तो हरिवंश ने न उपसभापति के पद से इस्तीफा दिया है और न पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है. पार्टी ने भी उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं की है. यह बात समझ से परे है कि जिस गठबंधन से नीतीश कुमार बाहर आ गए, उस दल में आप या आपके दल का एक एमपी राज्य सभा में उपसभापति जैसे महत्वपूर्ण पद पर कैसे बना रह सकता है? मेरी जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ जो संपर्क है वो हरिवंश के माध्यम से बना हुआ है.


दो अक्टूबर से कर रहे हैं जन सुराज पदयात्रा


बता दें कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीते साल दो अक्टूबर से बिहार के विभिन्न जिलों में जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं. फिलहाल समस्तीपुर में स्वास्थ्य कारणों से उनकी पदयात्रा स्थगित है. इसके बावजूद वह राजनीति को लेकर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Updates: इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?