(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prashant Kishor: RJD के मंत्रियों को लेकर प्रशांत किशोर ने 2015 का सुनाया किस्सा, कहा- CM नीतीश के साथ किया था ऑब्जेक्शन
Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अभी समस्तीपुर में पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को उन्होंने बिहार में अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया.
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) समस्तीपुर में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह लगातार नेताओं और पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, शनिवार को उन्होंने कहा कि मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं. 2015 में जब बिहार में महागठबंधन (Mahagathabandhan) की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे आज जिनका मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा. वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं. जो उस समय में भी विधायक जीते थे और उनका नाम आरजेडी (RJD) की ओर से बताया गया था. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री नहीं बनें, लेकिन वो आज चारों लोग मंत्री हैं. जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे और सरकार चलाएंगे तो लॉ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा.
'बिहार में आज पत्रकारों की बहुत दुर्दशा है'
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी? बिहार में पत्रकारों की हालत वो है कि आप सबका दुख लिख सकते हैं, लेकन अपना दुख नहीं लिख सकते हैं. आज पत्रकारों की जो दुर्दशा है, बिहार में वो बहुत खराब है. हम यहां एक साल से बिहार में घूम रहे हैं और पत्रकारों से मिल रहे हैं और ये दिख रहा है.
आरजेडी पर प्रशांत किशोर ने बोला हमला
चुनावी रणनीतिकार शनिवार को समस्तीपुर के ताजपुर कस्बा में जन संवाद के दौरान कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है. पिछले साल महागठबंधन बन गया जब आरजेडी की सरकार होगी तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नीतीश-लालू और सहयोगी मिलकर लोकसभा में बिगाड़ देंगे NDA का गणित! लेटेस्ट सर्वे आ गया