Lok Sabha Election 2024: चुनाव बाद नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, कहा- 'लिख कर रख लीजिए...'
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
पटना: जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था. 2017 में ये आदमी लोगों को ठग कर भाग गया. बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए. मैं उनके साथ रहा हूं, मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता. जब सीएए और एनआरसी आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने.
आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए- प्रशांत किशोर
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बीजेपी बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने बीजेपी को हराया है. बैलून में अगर हवा हमने भरा है तो हम ही निकालेंगे. आप लिखकर रख लीजिए. पूरी ताकत बीजेपी ने बंगाल में लगा दी पर फिर भी उनकी जीत नहीं हुई. आप जिनके साथ 30 साल से हैं, आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.
सीएम से राज्यसभा उपसभापति को लेकर पूछा सवाल
जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है तो जो कानून देश में बनता है वो लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है. राज्यसभा में आज उपसभापति कौन हैं? आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश हैं. हरिवंश, कौन है? हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी के हैं. नीतीश कुमार ने अगर एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं. उस एमपी को हटाते क्यों नहीं है?
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर सीएम नीतीश की आशंका पर अश्विनी चौबे का तंज, पूछा-चुनाव आयुक्त हैं क्या?