Lok Sabha Election 2024 में CM नीतीश की पार्टी JDU को कितनी सीट आएगी? PK ने की भविष्यवाणी, कहा- लिख कर दे देता हूं
Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में गुरुवार को जेडीयू को लेकर बड़ा बयान दिया. लोकसभा चुनाव में जेडीयू को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की.
समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बाहर के राज्यों में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को मैं ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं. आपने बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा. मैंने कहा था कि बीजेपी को 100 सीट नहीं आएगी. नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) को पांच सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं. जेडीयू का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन जेडीयू को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है, मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता.
'जेडीयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है'
समस्तीपुर शहर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब जेडीयू का कोई भविष्य नहीं है. जेडीयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, जेडीयू के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है. अब उनको जेडीयू की जरूरत ही नहीं है. बस उनको इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें और चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें.
जेडीयू बिहार में मेजर पार्टी थी- नीतीश कुमार
आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जेडीयू में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं वो बहुत सही लोग हैं, ये वो लोग हैं जब लालू यादव के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था तो जेडीयू यहां पर मेजर पार्टी थी. इससे बहुत सारे अच्छे लोग जेडीयू में जुड़े थे. मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं. इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं. आप रोज पलट कर उधर इधर हो रहे हैं इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे.
ये भी पढ़ें: PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के चीफ ने कहा- 'किस संविधान की जरूरत?' मनोज झा बोले- 'ठहरे हुए पानी में कंकड़…'