Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की चर्चा इन दिनों बिहार के साथ-साथ पूरे देश में हो रही है. बिहार की राजनीति को लेकर वो काफी सक्रिय हैं. पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, बिहार की राजनीति के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बुधवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में बिहार के विकास को लेकर उन्होंने अपने ब्लू प्रिंट का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और पलायन रोकने का मुद्दा बनाएंगे.


पलायन को बनाएंगे मुद्दा


प्रशांत किशोर ने कहा कि हर ब्लॉक नेतरहाट की तर्ज पर पांच मॉडल स्कूल होंगे. पलायन रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. जन सुराज पार्टी बनेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी. आगे उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे के रूप में है.


चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वो अच्छे नेता हैं. अभी केंद्र की राजनीति में हैं और बीजेपी के साथ हैं. वहीं, बिहार में चुनावी चुनौती के मुद्दे उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन सुराज का मुकाबला बिहार में एनडीए से है. 


प्रशांत किशोर लगभग दो सालों से कर रहे हैं दौरा


बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज के बैनर तले लगभग दो सालों से बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान गांव-गांव लोगों की समस्या सुन रहे हैं और उनके बीच अपनी बात को रख रहे हैं. अपने संबोधन में लगातार राजनीतिक नेताओं पर हमलावर भी रहे हैं. वहीं, अब उन्होंने जन सुराज को पार्टी बनाने और बिहार विभानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दो अक्टूबर को वो पार्टी की घोषणा करेंगे. इसको लेकर लगातार अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. इसको लेकर इन दिनों बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर एक चर्चा का विषय बने हुए हैं.


ये भी पढे़ं: बिहार विधानसभा चुनाव में किन 2 दलों के बीच होगा मुकाबला? प्रशांत किशोर बोले- 'जन सुराज और...'