Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो की टेंशन बढ़ाने वाला एक बयान दे दिया है. प्रशांत किशोर रविवार (14 जुलाई) को पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लालटेन से तेल निकलने लगा है, जिस दिन माइनॉरिटी (मुसलमान) के साथी निकले कि लालटेन बुझा.
आरजेडी की ओर से उन्हें (प्रशांत किशोर) बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर जवाब देते हुए पीके ने कहा कि सत्य की अपनी एक ताकत है. सत्य को कोई नहीं हिला सकता. अगर सत्य की अपनी ताकत नहीं होती तो ये आरजेडी वाले को डर नहीं लगता. आरजेडी वालों को डर लग रहा है कि जितने लोग भी छोड़ कर भाग रहे हैं वो लालटेन के लोग हैं. लालटेन से केरोसीन तेल निकलना शुरू हो गया है. आगे प्रशांत किशोर ने सवाल करते हुए कहा कि बिहार में जो तीन दल हैं उनमें सबसे ज्यादा घबराहट किस पार्टी में है? जिसके लालटेन से केरोसीन तेल निकल रहा है.
प्रशांत किशोर ने एमवाई समीकरण पर उठाया सवाल
प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि आपने देखा होगा अभी रुपौली में उपचुनाव हुआ है. लोग मुझे पदयात्रा करते समय ज्ञान देते नहीं थकते थे कि भैया बिहार में एमवाई (MY) समीकरण है, एनडीए (NDA) का समीकरण है. मैं हर रोज कहता हूं कि जाति-धर्म पर वोट नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं होते. रुपौली के चुनाव को लेकर पीके ने कहा कि नतीजा क्या हुआ? आपने देखा होगा रुपौली में 14 से 15 हजार यादव रहते हैं और 45 हजार मुसलमान रहते हैं लेकिन आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती को 30 हजार वोट आया. आज वो रुपौली में तीसरे स्थान पर आईं, कहां गया एमवाई समीकरण?
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में लोग कहते हैं कि सभी अति पिछड़ा समाज के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं, बीजेपी के साथ हैं, तो फिर कहां गए कलाधर मंडल? वो दूसरे नंबर पर रहे. बता दें कि रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- जुलूस या उपद्रव! समस्तीपुर में कार सवार दंपती पर तलवार से हमला, 3 गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी पकड़ाए