Prashant Kishor on Jobs: 'एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरी भी मिल जाए तो मैं...', नीतीश सरकार पर PK का हमला
Prashant Kumar Statement in Samastipur: पीके ने कहा कि अभी हमको आए तीन महीने ही हुए हैं और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी.
समस्तीपुर: जन सुराज अभियान को लेकर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले पटोरी स्थित एक हाई स्कूल में पहुंचकर मोहिउद्दीननगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इसके बाद वह समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करते हुए नगर परिषद के सदस्यों के साथ जन सुराज पर संवाद किया. वहीं सरायरंजन के झखड़ा में समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों के साथ परिचर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.
'समय पर नहीं दे पाते तनख्वाह'
आरजेडी-जेडीयू वाली महागठबंधन की नई सरकार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर यह सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही है और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी?
यह भी पढ़ें- Patna News: किडनैपिंग केस में जिस दिन कोर्ट में पेश होना था उस वक्त शपथ ले रहे थे कार्तिकेय सिंह, बन गए मंत्री
जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था: पीके
प्रशांत किशोर ने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही. "अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए हैं और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी. नीतीश कुमार फेवीकोल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है. जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है." वहीं उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Update: abp न्यूज की खबर पर मुहर, सर्किट हाउस में रुका था बाहुबली आनंद मोहन, रिपोर्ट में खुलासा