ना 'MY' ना 'BAAP', सब हो जाएगा साफ! प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सा समीकरण आएगा काम
Prashant Kishor Tagets Tejashwi Yadav: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा बुलेट दागेंगे कि ए टू जेड समीकरण भी काम नहीं देगा.
Prashant Kishor News: चुनाव रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने माई-बाप (MY-BAAP) समीकरण की बात करने वाले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को एक बार फिर निशाने पर लिया है. प्रशांत किशोर ने ना सिर्फ तेजस्वी यादव पर हमला किया बल्कि बताया कि कौन सा एक समीकरण है जो काम आने वाला है. गुरुवार (16 मई) को पीके ने बयान दिया.
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के माई-बाप वाले समीकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार पूरे बिहार में पदयात्रा हो जाने दीजिए, इसके बाद ऐसा बुलेट दागेंगे कि ए टू जेड समीकरण भी काम नहीं देगा. उन्होंने कहा कि राजनीति सिर्फ समीकरण की बात करने से नहीं होती बल्कि जनता का विश्वास जीतना बहुत जरूरी है.
'काम आएगा जन बल का समीकरण'
पीके ने अपने बयान में कहा कि बिहार में कई लोग कह रहे हैं कि पदयात्रा हो गई अब क्या करेंगे तो मैं उनको बता दूं कि अभी इससे बड़ा बुलेट दागना बाकी है. जब पदयात्रा की शुरुआत हुई थी तो 50-100 लोगों के साथ आए, लेकिन आज हजारों से भी ज्यादा लोग जन सुराज के साथ जुड़ गए हैं. आज कोई माई (MY) समीकरण बना रहा है तो कोई पीवाई (PY) बना रहा है, कोई ए टू जेड बना रहा है. आप देखिएगा एक ही समीकरण होगा वो होगा जन बल का समीकरण. इसके आगे कोई समीकरण नहीं है.
'दिल्ली तक नेताओं में होने लगी छटपटाहट'
प्रशांत किशोर इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अभी सरकार को बदले डेढ़ से दो ही महीने हुए हैं और बिहार से दिल्ली तक नेताओं में छटपटाहट होने लगी है. ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि बिहार में जन सुराज की ताकत दिख रही है. मुझे अगर कोई धंधेबाज कह रहा है तो मैं बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हां मैंने इस बार बिहार के लोगों और बिहार को सुधारने के लिए काम ले लिया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: नीतीश कुमार के मन में फिर कुछ चल रहा? तेजस्वी यादव के बाद अब मुकेश सहनी ने किया बड़ा इशारा