Prashant Kishor Attack on CM Nitish Kumar: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर गुरुवार (11 जुलाई) को हमला बोला. बीते बुधवार को पुल इंजीनियर के आगे हाथ जोड़ने और पैर छू लेने तक की बात कहने वाले सीएम नीतीश कुमार को लेकर पीके ने कहा कि कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं. ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति क्या है और मनोदशा क्या है?


 'जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लेने दीजिए'


पीके ने कहा कि मंच में भाषण के दौरान स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सीटिंग सीएम इस तरह की भाषा और उदाहरण का प्रयोग करे, आज से पहले कभी नहीं देखा. पीके ने सीएम नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर की एक्सपायरी डेट भी बता दी. कहा कि मैं बिहार के लोगों को बता दूं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है, जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लेने दीजिए.


प्रशांत किशोर ने सीएम को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल (भ्रम का शिकार) हो गए हैं. नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि वह बोल क्या रहे हैं. आज बिहार की जनता हंस रही है.


प्रशांत किशोर ने कहानी सुनाकर कसा तंज


प्रशांत किशोर ने एक कहानी सुनाकर नीतीश कुमार पर तंज कसा. कहा, "एक राजा था. उसे महंगे कपड़े पहनने का शौक हुआ तो किसी ने बताया भैया और पतला और पतला, बीच में कोई बुनकर आया और बिना कपड़ा पहनाए हाथी में बैठाने को कहा, राजा घूमने निकला तो उसे लोगों ने देख कहा कितना बढ़िया कितना बढ़िया. राजा नंगा घूम रहा है उसे पता ही नहीं चल रहा है कि मैं नंगा हूं. नीतीश कुमार की हूबहू वही हालत है."


पीके ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके 4 से 5 दरबारी मिलकर बता रहे हैं कि बहुत अच्छा बहुत अच्छा. नीतीश कुमार को लग रहा है कि वह बहुत बढ़िया होते जा रहे हैं. सच्चाई यह है कि बिहार की जनता उनकी मूर्खता उनकी अज्ञानता उनकी नासमझी पर और उन्हें पता ही नहीं चल रहा है. जनता को अवसर चुनाव में आएगा जब लोग खड़े होकर कहेंगे कि आपके शरीर में तो वस्त्र ही नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'एक कदम' से बिहार में बढ़ा सियासी पारा, BJP और RJD आमने-सामने