पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर जन सुराज अभियान के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर हमला बोला है. पीके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी तंज कसा. सोमवार (5 फरवरी) को बयान जारी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जो हुआ उससे ये भी पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी उतने ही बड़े पलटूराम हैं.


पीके ने कहा कि बिहार में आज से कुछ महीने पहले अमित शाह ने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार का एक-एक आदमी कान खोल कर सुन लें नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में मजाक क्या हो रहा है? मजाक यह हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक बंद किया पर कुंडी लगाना भूल गए. फिर पलट कर नीतीश कुमार के साथ चले गए.


'तेजस्वी यादव का भी यही हाल...'


बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर हुए प्रशांत किशोर ने आरजेडी को भी नहीं छोड़ा. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी से पलट कर बीजेपी के साथ गए हैं तो बीजेपी वाले भी तो उनके साथ गए हैं. यही हाल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का है. तेजस्वी यादव साल भर पहले नीतीश कुमार को पलटूराम बता रहे थे पर जैसे ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उप-मुख्यमंत्री बनाया तो तेजस्वी नीतीश को विकास का मसीहा बताने लगे.


पीके ने कहा कि जब विपक्ष में थे तो शराब में उनको माफियागिरी दिख रही थी पर ठीक जैसे ही उनको उप-मुख्यमंत्री बनाया गया तो नीतीश कुमार में उनको अपना राजनीतिक गुरु दिखने लगा, तो सिर्फ नीतीश कुमार पलटूराम नहीं हैं. नीतीश कुमार सिर्फ पलटूराम के सरदार हैं, बाकी सभी नेता भी उतने ही बड़े पलटूराम हैं.


यह भी पढ़ें- Congress Resort Politics: पाला बदलने का डर? BJP के संपर्क में 10 विधायक? कांग्रेस की 'रिसॉर्ट राजनीति' के पीछे क्या वजह?