नीतीश के साथ-साथ अब तेजस्वी का भी प्रशांत किशोर ने बताया 'फ्यूचर', आने वाले चुनाव में क्या होगा? PK से जानिए
Bihar Politics: पीके ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ऐसा कौन सा काम किया है कि इनका भविष्य अच्छा होना चाहिए? 9वीं फेल आदमी को कौन नौकरी देगा कोई बता दे मुझे.
समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का नीतीश और तेजस्वी सरकार पर लगातार हमला जारी है. शुक्रवार (16 जून) को उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा प्रहार किया है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का आने वाले चुनाव में हश्र बहुत खराब होने वाला है.
पीके ने सवालिया अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ऐसा कौन सा काम किया है कि इनका भविष्य अच्छा होना चाहिए? तेजस्वी यादव जैसे लोगों की क्या पहचान है? लोगों ने इतना बड़ा बना रखा है. तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के लड़के न होते तो, जो उनकी विद्वत्ता है और जीवन में अभी तक पराक्रम है खिलाड़ी के तौर पर, विद्यार्थी के तौर पर, नेता के तौर पर, उसे क्या कोई न्यूज चैनल वाले अपने यहां नौकरी देंगे? 9वीं फेल आदमी को कौन नौकरी देगा कोई बता दे मुझे.
'क्या कलम की स्याही सूख गई है?'
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि मौजूदा हालात में बिहार की राजनीति में देखें तो धर्म और जाति में बांटकर आज बिहार के लोगों ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बना रखा है. तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी. अब कैबिनेट हो नहीं रही है या कलम की स्याही सूख गई है?
पीके बोले- सिग्नेचर करना सीख रहे हैं तेजस्वी
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आप मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा? इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं, जैसे ही सीख जाएंगे तो 10 लाख लड़कों को नौकरियां मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: 'कछुए की सवारी समुद्र में है तो...', विपक्षी एकता पर क्या बोली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी?