Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह 2025 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका देंगे. एक तरफ पीके के इस बयान से जहां लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी की टेंशन बढ़ सकती है ऐसे में सवाल यह भी है कि जिस सीट से आरजेडी (RJD) मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट देगी वहां पीके कौन सा फॉर्मूला अप्लाई करेंगे? सोमवार (02 सितंबर) को एक दिवसीय दौरे पर आरा पहुंचे प्रशांत किशोर ने इसका जवाब दे दिया.


प्रशांत किशोर आरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने एच (हिंदू) फॉर्मूले की बात कर दी. पीके ने कहा कि हमने आरजेडी को लेकर दूसरी बात कही है. हमने यह कहा कि 30 वर्ष से जिस समाज के वोट से अपना लालटेन जला रहे हैं, जिस समाज के ये हिमायती बनने की कोशिश कर रहे हैं, दावा करते हैं, उसके लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. हम चुनौती देते हैं, तुम बता दो कि जो तुम 40 सीट दोगे हम वहां पर मुस्लिम उम्मीदवार छोड़ देंगे, वहां हम हिंदू लड़ा देंगे.


'जिस समाज की जितनी हिस्सेदारी, उतनी उनकी भागीदारी'


आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने कोई मुसलमानों के नजरिया से नहीं कहा है. जन सुराज का फॉर्मूला है. जन सुराज केवल काबिल आदमी को चुनाव लड़ाएगा हमारे लिए काबिलियत पैमाना है. बिहार में काबिल तो लाखों लोग हैं उसमें से किस समाज के कितने काबिल लोगों को लिया जाए उसके लिए फॉर्मूला बनाया गया. जिस समाज के लोगों की जितनी हिस्सेदारी है उतनी उनकी भागीदारी होगी. उसके हिसाब से मुसलमानों की आबादी अगर 18 परसेंट है तो करीब-करीब 40 काबिल आदमी को लड़ना चाहिए.


पीके ने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये चुनौती स्वीकार कर के तो दिखाएं पहले. जहां सबसे ज्यादा मुसलमान होता है वहां जाकर यह लोग चुनाव लड़ते हैं. इनके भाई जहां से चुनाव लड़े थे उस क्षेत्र में जाकर देखिए कितने मुसलमान हैं. आरजेडी का जो बड़ा नेता है वह खोजता है कि यहां मुसलमान कितने हैं ताकि हमें मुफ्त का वोट मिल जाए. कटिहार एक जिला है. कटिहार में 47 परसेंट मुसलमान हैं. वहां आरजेडी ने कभी एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया. यह तो मुसलमान को बेवकूफ बनाते हैं. जहां मुसलमान की आबादी है वहां टिकट नहीं देंगे, जहां मुसलमान की आबादी नहीं है वहां टिकट दे देंगे और वो हार जाएगा. जहां मुसलमानों की आबादी होगी वहीं ये लोग चुनाव लड़ते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'जातीय जनगणना से कौन इनकार करेगा, ये लालू यादव की...', RSS के बयान पर तेजस्वी यादव का निशाना