पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 124वें दिन शुक्रवार को गोपालगंज के गांधी कॉलेज मैदान में जन सुराज अधिवेशन हुआ. इस अधिवेशन में जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे पर मतदान हुआ. इसमें 2644 मत में से 2580 लोगों ने पार्टी बनने के पक्ष में वोट डाला. पार्टी बनती है तो क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल के उत्तर में कुल 2644 वोट पड़े. इसमें से 2462 लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं, बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर 58 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया.


आपके विश्वास के साथ धोखा नहीं होगा- प्रशांत किशोर


इस दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि हम जन सुराज के नेता नहीं है, बल्कि इसके सूत्रधार है. बिहार में जब पदयात्रा खत्म होगी तब सभी लोगों को एक मंच पर बैठाकर मिलकर ये तय करेंगे कि दल बनाया जाए कि नहीं लेकिन अगर दल बना तो वह प्रशांत किशोर का नहीं बल्कि उन सारे लोगों का दल होगा जो इसे मिलकर चलाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि आपके विश्वास के साथ धोखा नहीं होगा. 


'अग्रणी राज्यों में बिहार शामिल हो'


प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग अगर चाहते तो पार्टी एक दिन में बन जाती. पार्टी बनाने में कितना समय लगता है? मैं बाकी की तरह दल न बनाकर पैदल चल रहा हूं. पैदल इसलिए चल रहा हूं, ताकि आपकी पीड़ा को अपनी आंखों से देख सकूं. गांव-गांव जाकर लोगों के सामने हाथ जोड़ रहा हूं जिससे आप जागरूक हो और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर बिहार के बारे में सोच सके. हमारा एक ही सपना है कि अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल देखें. हमारा प्रयास है कि समाज को मथकर सही लोगों को बाहर निकालकर एक मंच पर लाना.


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान