Prashant Kishor Jan Suraaj Party News: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में थोड़ा वक्त जरूर है लेकिन जिस हिसाब से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर तैयारी कर रहे हैं उससे एनडीए और इंडिया गठबंधन की टेंशन जरूर बढ़ गई है. प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में होने वाली भीड़ इस बात की 'गवाही' दे रही है. रविवार (04 अगस्त) को कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब एक तरह से 'सबूत' है कि 2025 के चुनाव में कहीं दोनों गठबंधन की प्रशांत किशोर हवा टाइट ना कर दें. 


प्रशांत किशोर का बिहार की राजनीति में जिस तरह से क्रेज बढ़ रहा है और जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है उसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2025 का चुनाव देखने लायक होगा. दरअसल, बीते रविवार को पटना के सबसे बड़े हॉल बापू सभागार में प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान का एक कार्यक्रम रखा था. यह हॉल बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के कार्यक्रम में भी नहीं भर पाता है लेकिन प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इसका वीडियो देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं.






देखने लायक होगा 2025 का विधानसभा चुनाव


बताया जाता है कि इस हॉल की क्षमता लगभग 5000 लोगों की है. रविवार को यह पूरा हॉल नीचे से ऊपर तक खचाखच भरा था. कई लोग हॉल के बाहर में भी मंडरा रहे थे. भीड़ देखकर प्रशांत किशोर काफी गदगद हुए. मंच से उन्होंने काफी खुश होकर समर्थकों का अभिवादन किया. अब देखना होगा कि इस भीड़ का 2025 के चुनाव में कितना असर होता है. क्योंकि कहा जाता है कि भीड़ से वोट का आकलन नहीं किया जा सकता है. हालांकि यह कयास लगाया जा रहा है कि 2025 में पीके बड़े-बड़े दलों को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं.


बता दें कि दो अक्टूबर 2022 से प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान चलाना शुरू किया था. दो साल होने में कुछ वक्त बाकी है. पद यात्रा के तहत वह बिहार के कई जिलों में जाकर लोगों से मिल चुके हैं. अब प्रशांत किशोर जन सुराज को पार्टी में तब्दील करने जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐलान किया है कि 2025 में जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुस्लिम समुदाय, महिला, युवा, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा, जेनरल किसकी कितनी भागीदारी होगी यह भी उन्होंने तय कर दिया है. 


प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. रविवार को भी उन्होंने कहा कि अब बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं. यहीं कारण है कि जन सुराज अभियान से जुड़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Waqf Board Amendment Bill: 'हिंदू-मुस्लिम इनका परम...', वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान