Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज की आज (02 अक्टूबर) लॉन्चिंग करने जा रहे हैं. दोपहर दो बजे से पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया है. औपचारिक रूप से आज वो इसका ऐलान करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी से जुड़े लोग बिहार के कोने-कोने से इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से पैदल चलते हुए अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे. 


जन सुराज से जुड़े नेता सैयद मसीह ने कहा कि जनता की ओर से पार्टी का गठन हो रहा है जो जात-पात से ऊपर उठकर बिहार के लिए काम करेगी. जनता परिवर्तन चाहती है. 30 साल से बिहार में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी की सरकार रही है जिससे जनता ऊब चुकी है. सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी लड़ेगी. 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पहला निर्णय होगा कि शराबबंदी कानून को खत्म किया जाए. राइट टू रिकॉल नीति रहेगी जिसके तहत जनता काम नहीं करने वाले अपने प्रतिनिधियों को हटा सकती है. 


कौन करेगा पैसों से मदद?


सैयद मसीह ने कहा कि 2025 के चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर 6500 गांवों में गए. लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. हजारों किलोमीटर की पदयात्रा बिहार में की. इस सवाल पर कि पैसा कहां से आएगा? इस पर कहा कि प्रशांत किशोर ने पिछले 10 सालों में 10 राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. सत्ता बदलने का काम किया. वह लोग हम लोगों को सहयोग करते हैं.


'जात-पात की नहीं... काम की बात होगी'


इस सवाल पर कि जन सुराज का ज्यादा फोकस महिलाओं एवं मुस्लिम समाज पर है जबकि महिलाएं सीएम नीतीश की वोटर हैं और मुस्लिम समाज आरजेडी का वोटर है. जन सुराज सेंध लगाएगी तो फायदा बीजेपी को हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि एनडीए एवं महागठबंधन ने बिहार को लूटने का काम किया है. किसी को फायदा किसी को नुकसान करने के लिए हम लोग मैदान में नहीं आ रहे हैं. नए बिहार के निर्माण के लिए आ रहे हैं. बिहार की राजनीति जाति के इर्द-गिर्द घूमती है. इस पर उन्होंने कहा कि अब जात-पात की नहीं काम की बात होगी.


एक करोड़ सदस्यों के साथ बनाई जा रही पार्टी


बता दें कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का गठन किया जा रहा है. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जाएगी. बता दें कि पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं. पदयात्रा के साथ चौपाल और सभाएं कर चुके हैं. 


जनसुराज से जुड़े नेताओं ने बताया कि मुख्य मंच पर 4 हजार लोगों और पार्टी के हर जिले के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच के आगे 40 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी सामने आई है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मी समेत करीब 10 देशों से मेहमान बुलाए गए हैं. कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों में स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिसपर कार्यक्रम को लोग दूर से भी देख सकते हैं. 5-6 बड़े-बड़े जेनरेटर लगाए गए हैं ताकि कार्यक्रम में बिजली को लेकर बाधा उत्पन्न ना हो. 


यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर खुद होंगे CM का चेहरा? आज 'जन सुराज' बनने जा रहा दल, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में तैयारी पूरी