BPSC Protest News: बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. इस बीच पटना जिला प्रशासन ने पीके को नोटिस भेजा है. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार पीके को गांधी मैदान से गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाने को कहा गया है. प्रशासन ने कहा है कि प्रशांत किशोर की ओर से बिना अनुमति के प्रतिबंधित और अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-कानूनी और स्थापित परंपरा के विपरीत है.


पटना जिला प्रशासन ने कहा कि इसके लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है. धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.


प्रशासन ने क्या कहा?


पटना जिला प्रशासन ने कहा, ''सूचना के मुताबिक जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की ओर से अपने लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान, पटना स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है.'' 


प्रशासन ने ये भी कहा, ''पिछले 7 वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं. बिना अनुमति के प्रतिबंधित और अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-क़ानूनी और स्थापित परंपरा के विपरीत है.''


गांधी मैदान में कोई प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता?- पीके


BPSC छात्रों के प्रदर्शन पर जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा, ''हमारे ऊपर पहले से ही FIR दर्ज हुई है और अब फिर हो गई है, मुझे उससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है. दिल्ली में किसान महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर दिल्ली की सड़कों पर कोई प्रदर्शन कर सकता है तो यहां गांधी मैदान में कोई प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता है? हम यहां कोई हंगामा तो नहीं कर रहे.''


नीतीश कुमार ने छात्रों पर लाठियां चलवाई- प्रशांत किशोर


उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, ''सीएम नीतीश कुमार गांव गांव जाकर कहते थे कि हमें वोट दो, हम तुम्हें रोजगार देंगे लेकिन उन्होंने छात्रों पर लाठियां चलवाई. नीतीश कुमार गांधी की बात करते हैं लेकिन उन्होंने छात्रों पर लाठियां चलवाईं. यह वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने पहले भाजपाइयों पर लाठियां चलवाईं थी और आज उन्हीं के साथ सत्ता में हैं.''


नीतीश कुमार ने बिहार को लाठी तंत्र बना दिया- पीके


प्रशांत किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा, ''नीतीश कुमार ने बिहार को लाठी तंत्र बना दिया है, नीतीश कुमार का समाजवाद का चोला उखाड़कर किसी को तो फेंकना पड़ेगा. जब पुलिस लाठी चलाती है तो उसका दर्द 5 घंटो तक रहता है लेकिन जब जनता वोट की लाठी चलाती है तो वह नेताओं पर 5 साल दर्द रहता है और जनता इस बार नीतीश कुमार पर ऐसी लाठी चलाएगी कि उन्हें उसका दर्द जीवनभर रहेगा.''


ये भी पढ़ें:


नीतीश-लालू का जिक्र कर पप्पू यादव का बड़ा दावा, 'मकर संक्रांति के बाद बिहार में...'