Jan Suraj: 'नीतीश कुमार को तेजस्वी से नहीं है कोई सहानुभूति', प्रशांत किशोर ने बताया CM का 2025 प्लान
Prashant Kishor Statement: प्रशांत किशोर दो अक्टूबर से बिहार में पदयात्रा पर निकले हुए हैं. मोतिहारी में पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर आड़े हाथों लिया.
पटना: जन सुराज अभियान (Jan Suraj Padyatra) के 98वें दिन मोतिहारी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2025 में आरजेडी (RJD) की दोबारा सरकार इसलिए चाहते हैं कि फिर से जब जंगलराज आए तो लोग कहें कि इससे अच्छा तो नीतीश कुमार थे. नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से कोई सहानुभूति नहीं है, ये तो नीतीश कुमार की सोची समझी राजनीति है.
'नीतीश कुमार तेजस्वी से लेना चाहते हैं बदला'
प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी ने जिस तरीके से 40 सीटों पर जेडीयू को समेट दिया है, कहीं न कहीं उसकी कसक नीतीश कुमार में रह गई है, जिसका बदला वो तेजस्वी को गद्दी देकर लेना चाहते हैं. नीतीश कुमार की सोची समझी राजनीति है कि 2025 तक तेजस्वी के साथ रहो उसके बाद आरजेडी नाम के भस्मासुर को जनता के हवाले कर दो ताकि बिहार की जनता भोगे और देख सके कि नीतीश कुमार कितने अच्छे थे.
प्रशासनिक मीटिंग यात्रा कैसे- प्रशांत किशोर
आगे नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जिलों में आकर प्रशासनिक मीटिंग कर रहे हैं उसे यात्रा कैसे कहा जा सकता है? वो तो गाड़ी से चल रहे हैं न की पैदल चल रहे हैं. पटना से आते हैं, सरकारी अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं, तो इसे यात्रा नहीं कहा जाना चाहिए. हर मुख्यमंत्री का काम होता है राज्य के दूसरे जिलों में जाना. 'किसी को कुछ पता है, इसको कुछ आता है' ये नीतीश कुमार का नया तकिया कलाम बन गया है. पूर्वी-पश्चिम चंपारण जिले जिसमें एक करोड़ लोग रहते हैं और जिसकी यात्रा 5 घंटे में पूरी कर ली जाए और उसे यात्रा कैसे कहा जा सकता है? नीतीश कुमार अखबार पढ़कर सरकार चलाते हैं. नीतीश कुमार यात्रा के नाम पर कम से कम बंगले से तो बाहर निकले हैं, यह बड़ी बात है.