BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को अब प्रशांत किशोर ने भी समर्थन दे दिया है. वो गर्दनीबाग घटनास्थल भी पहुंचे और छात्रों का हाल चाल जाना. उन्होंने सरकार को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि तीन दिन में अगर मामला नहीं सुलझा तो छात्र जब अगली बार निकलेंगे तो प्रशांत किशोर साथ चलेंगे.
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर छात्र कल शुक्रवार को चलना चाहते हैं तो हम कल ही चलेंगे. अगर लाठीचार्ज हुआ तो ये सरकार जाएगी. उन्होंने ऐलान किया कि कल एक बजे छात्रों के साथ बीपीएससी का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि BPSC अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. सरकार को छात्रों के प्रतिनिधियों से मिलना चाहिए और उनकी पुनः परीक्षा की मांग पर विचार करना चाहिए.
प्रशांत किशोर ने कहा "कल एक छात्र ने आत्महत्या कर ली, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को बिना किसी देरी के मृतक के परिवार के लिए 10,00,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. यह सरकार को मेरा अल्टीमेटम है- अगर सरकार 3 दिनों के भीतर इस मुद्दे को हल नहीं करती है और अगर छात्र विरोध और आगे मार्च करने का फैसला करते हैं, तो मैं सबसे आगे रहूंगा."
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूरा विपक्ष
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद बिहार सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद तक परीक्षा रद्द करवाने की मांग पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दे चुके हैं. अब जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर भी आज बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने धरनास्थल पहुंच गए और बीपीएससी कार्यालय के घेराव की बात कही.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'गांधी जी का नाम लेकर गोडसे का...', BJP पर नहीं सीएम नीतीश पर गरजे पप्पू यादव, कह दी बड़ी बात