Additional Chief Secretary Home Department: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने बिहार में गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के रूप में पदभार संभाल लिया है. बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत राज्य सरकार के स्वास्थ्य और सड़क निर्माण विभाग का प्रभार भी संभाल रहे हैं. अब लोकसभा चुनाव को लेकर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.


यह फेरबदल निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा गृह विभाग (बिहार) के तत्कालीन एसीएस एस सिद्धार्थ और विभिन्न राज्यों में कई अन्य अधिकारियों को हटाने के आदेश के दो दिन बाद हुआ है. निर्वाचन आयोग ने 18 मार्च, 2024 को गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया था.


चुनाव आयोग के आदेश के कुछ घंटों बाद, तत्कालीन एसीएस (गृह) एस सिद्धार्थ को प्रभार से हटा दिया गया था. 18 मार्च को जारी जीएडी आदेश में कहा गया था कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार के अलावा सिद्धार्थ के पास कैबिनेट सचिवालय विभाग भी रहेगा.


आदेश के अनुसार गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात 2008 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार को अगले आदेश तक विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया था. अब सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है कि प्रत्यय अमृत गृह विभाग के प्रमुख होंगे.


बिहार की 40 सीटों पर होना है चुनाव


प्रत्यय अमृत नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होना है. 19 अप्रैल को पहला चरण है. पहले चरण में चार सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रत्यय अमृत को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.


बता दें कि बिहार जब कोरोना महामारी की चपेट में था तब राज्य सरकार में आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस समय भी उन्होंने बेहतर काम किया था. अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Sheohar Lok Sabha Seat: चित्तौड़गढ़ के नाम से मशहूर है शिवहर लोकसभा सीट, लवली आनंद के लिए कितना फिट?