Pravin Togadia Statement: गया के धर्मसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार (03 अप्रैल) को अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने विवादित बयान दिया. कहा कि दुनिया के इतिहास में एक उदाहरण है भारत ने इस्लाम की राजसत्ता को मिट्टी में मिलाकर भगवा झंडा फहरा दिया है. राम मंदिर बन गया. हिंदुओं का विजय हो गया है, लेकिन हिंदू सो जाएगा तो फिर से मंदिर को तोड़ने वाली बाबर की औलाद खड़ी हो जाएगी. इसके बाद फिर सिर्फ मंदिर नहीं टूटेगा बल्कि भारत में हिंदुओं के घरों को लूटा जाएगा.


सभा को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर घाटी में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. मणिपुर में हिंदू शरणार्थी बने हैं. सवाल उठाया कि हिंदुओं की बेटी नूपुर शर्मा घर से बाहर निकल पा रही है? क्या पाकिस्तान बन गया है क्या? ऐसे सैकड़ों की सूची हमारे पास है.


प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि दो हजार वर्ष पहले जितने हिंदू थे आज नहीं हैं. 50 वर्षों के बाद ये (हिंदू) अल्पसंख्यक में आ जाएंगे. उन्होंने लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ करने आदि का संकल्प दिलाया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर इसलिए बना कि पूरे देश के हिंदुओं ने लड़ाई लड़ी थी. धर्म के लिए हिंदुओं ने एकजुट होकर नहीं लड़ा है, इसलिए बार-बार जगाएंगे.


'अयोध्या तो झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है'


मीडिया को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है. काफी संख्या में मतदान करें. हिंदुओं के पक्ष में काम करें. देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है. दोष सरकार का नहीं है. प्रश्न हिंदुओं को असुरक्षित करने वाली ताकतों का है. हर सरकार से आशा होती है कि हिंदुओं को सुरक्षा दे. सरकार को कोई मंदिर का अधिग्रहण नहीं करना चाहिए. अयोध्या तो झांकी है काशी और मथुरा बाकी है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी के विदेशी बहू वाले बयान पर रोहिणी आचार्य ने दिया देसी अंदाज में जवाब, खूब सुनाया