Prem Prasang: रोहतास में सब्जी तोड़ रही थी किशोरी, शख्स जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा, मना करने पर मार दी गोली
Rohtas News: शनिवार की रात 16 साल की किशोरी को गोली मारी गई है. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही.
![Prem Prasang: रोहतास में सब्जी तोड़ रही थी किशोरी, शख्स जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा, मना करने पर मार दी गोली Prem Prasang: A Girl Was Plucking Vegetables in Rohtas of Bihar the Man Forcefully Picked her up shot her To Death ann Prem Prasang: रोहतास में सब्जी तोड़ रही थी किशोरी, शख्स जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा, मना करने पर मार दी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/4d8a3159d4cb10adf23f0d960817c28f1673765401692576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत सियावक गांव के बथनी टोला में शनिवार की रात एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लव अफेयर में ही उसके आशिक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा है. किशोरी को इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सब्जी तोड़ने के दौरान लड़की को उठाकर ले जाने लगा
मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी दशरथ यादव की 16 वर्षीय पुत्री हीरामणि कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहिया गांव का बताया जा रहा है. एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि किशोरी रात के वक्त अपनी एक चचेरी बहन के साथ खेत में सब्जी तोड़ने गई थी. इसी दौरान आरोपी अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचा. तभी वह किशोरी को अपने साथ लेकर जाने के लिए जबरन बाइक पर बिठाने लगा. किशोरी के मना करने पर उसे देसी कट्टे से गोली मार दी.
एक व्यक्ति गिरफ्तार
इधर, घटना में घायल किशोरी को तत्काल इलाज के लिए नोखा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई. गोली किशोरी की बांह से होते हुए बाएं छाती में प्रवेश कर पीठ की ओर निकल गई थी. किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है. घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता मामला
एसडीपीओ ने बताया कि स्वजनों के मुताबिक लड़का का अक्सर ही इस गांव में आना जाना लगा रहता था. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पीड़ित परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार लड़के के उम्र का पता नहीं चल सका है. पुलिस उससे जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें- ‘बिहार में महाराष्ट्र वाला खेल हो जाएगा’, BJP सांसद का बड़ा दावा, कहा- भाजपा के संपर्क में जेडीयू के सभी नेता, बस...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)