Agnipath Scheme: बिहार में हुए अग्निपथ योजना के बवाल के बाद अब बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस योजना के फायदे बताने के लिए छात्रों और नौजवानों के घर-घऱ जाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम पटेल ने कहा कि अग्निपथ योजना का दुष्प्रचार विपक्षी दलों ने किया है. छात्रों को गुमराह किया. इस योजना से देश को जो लाभ होता उससे विपक्षी दल डर गये हैं. इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं.
बीजेपी देगी विपक्ष को जवाब
वहीं अग्निपथ योजना के ऊपर विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम पटेल ने कहा कि इसका जवाब BJP के सांसद, मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी देंगे. हम नौजवानों, छात्रों को अग्निपथ योजना के फायदे के बारे में बतायेंगे जो दिग्भ्रमित हो गए हैं. छात्रों को इस योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी. छात्रों को इस योजना के लाभ के बारे में बताया जाएगा ताकि उनका कन्फ्यूजन दूर हो सके.
छात्रों के हित में लाई गई है योजना
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार कि यह योजना देश हित में सेना में जाने की तैयारी करने वाले छात्रों के हित के लिए लायी है. बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वो जन-जन तक जाएं और इस योजना का प्रचार करें. वैसे बिहार में अभी कार्यक्रम का रुपरेखा तय नहीं हुआ है और इसमें समय लगेगा.
आपको बता दें कि देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. हिंसा हो रही है. इस योजना को वापस लेने की मांग की जा रही है. आज इसी योजना के खिलाफ में भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं, मोदी सरकार का कहना है कि इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. इस योजना को लेकर अफवाह फैलाने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Bihar News: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले में आज सुनाई जाएगी सजा, अभी बेऊर जेल में बंद