पटना: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बिहार और यूपी के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी पर जारी विवाद अभी थमा भी नहीं था कि तेलंगाना कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी (A.Revanth Reddy) ने भी बिहार के खिलाफ विवादित बायन दे दिया है. कांग्रेस नेता ए.रेवंत रेड्डी द्वारा तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) पर तीखा हमला करते हुए उनका डीएनए बिहारी होने के संबंध में कहा गया था. अब उनके बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है.


कांग्रेस एमएलसी ने दी नसीहत


अन्य पार्टियों के साथ ही खुद उनकी पार्टी के नेता भी उनके बयान से नाराज दिख रहे हैं. बिहार कांग्रेस के बड़े नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Premchand Mishra) ने रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें सोच समझकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए. क्षेत्रीय राजनीति करना ठीक है. लेकिन क्षेत्रीय राजनीति में किसी दूसरे क्षेत्र के लोगों के बारे में ऐसी बातें ना बोली जाएं, जिससे वहां के लोगों को दुख हो.


Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव से लिपटकर रोने लगी नेपाल की यह लड़की, वायरल हो रहा वीडियो, आपने देखा क्या?


कांग्रेस नेता ने कहा, " बिहार के लोगों में प्रतिभा है. वहां के मुख्य सचिव, डीजीपी सारे बिहारी हैं, वे यूपीएससी की परीक्षा पास कर पद पर गए हैं. बिहार के लोगों में इतनी प्रतिभा है कि वे कहीं भी अपना परचम लहरा सकते हैं." दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी कहा था है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी है. वे मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कार्यवाहक डीजीपी अंजनी कुमार जैसे बिहारी अधिकारियों के भरोसे राज्य चला रहे हैं.  


प्रशांत किशोर को लेकर कसा था तंज


बता दें कि रेवंत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए उक्त टिप्पणी की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीआरएस ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ा है. इसी बात पर तंज कसते हुए रेड्डी ने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहने वाले केसीआर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ले रहे हैं. जो एक बिहारी है. 


यह भी पढ़ें -


Holi 2022 Special Trains: होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, दिल्ली, यूपी, बिहार और मुंबई से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट


Bihar News: मिलिए बिहार की इन दो महिलाओं से जिन्हें भारत सरकार करेगी सम्मानित, इनके इस काम से खूब हो रही चर्चा