Bihar: सुपौल में ग्रामीणों ने जबरदस्ती प्रेमी जोड़े की कराई शादी, अगले दिन पति हो गया लापता, अब इंतजार में डूबी पत्नी
Premi Jode ki Shadi: बुधवार को ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ा तो सिसौना गांव के मंदिर में शादी करा दी. जोड़ा अब बिहार छोड़ने का प्लान बना रहा था. पांच साल से प्रेम संबंध में थे.
![Bihar: सुपौल में ग्रामीणों ने जबरदस्ती प्रेमी जोड़े की कराई शादी, अगले दिन पति हो गया लापता, अब इंतजार में डूबी पत्नी Premi Jode ki Shadi: Husband Missing Suddenly After Marriage in Supaul of Bihar ann Bihar: सुपौल में ग्रामीणों ने जबरदस्ती प्रेमी जोड़े की कराई शादी, अगले दिन पति हो गया लापता, अब इंतजार में डूबी पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/32ce370f2e15a6d2089f612a5454152c1677236098521576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के सुपौल में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े का ग्रामीणों ने जबरदस्ती विवाह कराया. शादी के बाद उधर, पति गुरुवार को फरार हो गया. अब लड़की अपने पति को ढूंढ रही है. काफी इंतजार करने के बाद जब पति वापस नहीं लौटा तो प्रेमिका ने उसे कॉल किया. उसका नंबर बंद आने लगा. तब से एक दिन पहले प्रेमिका से बनी पत्नी उसे दरबदर ढूंढ रही है. इस मामले में अब तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलेगा तो जांच शुरू करेगी.
पांच वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
सुपौल के सिसौना निवासी शिव नारायण मंडल की बेटी और राज लाल मंडल के बेटे राजू मंडल के बीच बीते पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों नगर पंचायत निर्मली स्थित नाग मंदिर के पास एक लॉज में अलग-अलग कमरे में रहते थे. घटना की शाम दोनों मरौना प्रखंड क्षेत्र के सुखवा गांव पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया. दोनों को एक साथ देखने के बाद गांव के ही मंदिर में उनकी शादी करवा दी गई. जब शादी की जानकारी लड़के के परिवार वालों को मिली तो वह लड़के को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे.
उधर, लड़का परिजनों की बात को नजरअंदाज कर अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ चला गया. दोनों नव युगल जोड़ी बिहार छोड़कर दूसरे प्रदेश जाने का प्लान बनाने लगे. बनाई योजना के तहत युवक बस का टिकट लेने के लिए घर से बाहर निकला. जब लड़की घर पर अकेली थी तब पति का पिता और उसका जीजा किराए के मकान पर आया और अपने बेटे के बारे में पूछने लगा. इसके बाद युवती ने पति को फोन लगाया और दोनों के आने की खबर पति को दी.
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
इधर, कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब पति वापस आता है तो उसे पति और जीजा कुछ देर के लिए अलग कमरे में ले गए. उससे कुछ बातचीत की. इसके बाद खाना खाने के बहाने वह बाहर चला गया तो वापस नहीं आया. लगभग दो घंटों तक उसका इंतजार किया गया, जब वह नहीं आया तो उसे फोन भी मिलाया, लेकिन उसका फोन बंद आने लगा. गुरुवार की सुबह नवविवाहिता ने निर्मली थाना में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही छानबीन शुरू कर दी जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)