मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर रामनरेश सहनी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके घर से नौ जिंदा टिफिन बम भी बरामद किया गया है. टिफिन में बारूद और अन्य कई विस्फोटक सामग्री मिलाकर बम तैयार किया गया था, जिसे रामनरेश ने ही बनाया है.
कई बार जेल जा चुका है कुख्यात
बता दें कि रामनरेश वर्षों से अपराध की दुनिया में रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है. बम बनाने की कला में वो माहिर है. उसने बम तैयार की थी और अपने घर में छिपा कर रखी थी. एक-एक बम की अनुमानित वजन 250-300 ग्राम बताई गई है, जिसे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बनाया था.
Bihar Crime: कोचिंग जाने के लिए निकली छात्रा की हत्या, अपराधियों ने पहले चेहरे पर डाला तेजाब, फिर...
हालांकि, पुलिस ने समय रहते बड़ी घटना को होने से टाल दिया. इधर, रामपुर भेरियाही गांव में बम मिलने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए, सभी के मन में डर भी था, लेकिन बम देखने के लिए वे उत्साहित थे. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भीड़ को वहां से हटाया, इसके बाद बम को पानी में रख दिया गया.
एसएसपी ने पीसी कर कही ये बात
वहीं, पूरे मामले में एसएसपी जयंतकांत ने शनिवार को पीसी कर बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार राम नरेश सहनी का आपराधिक इतिहास रहा है. वो हत्या, लूट व छिनतई जैसी नौ घटनाओं में संलिप्त रहा है. साथ ही कई बार जेल भी जा चुका है और अब दोनों को फिर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें -