पटनाः मोदी कैबिनेट में जेडीयू से आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री बनाया गया है. अब उनके स्वागत के लिए राजधानी पटना की सड़कों पर पार्टी की ओर से बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सीएम आवास और राजभवन के पास आरसीपी सिंह को होर्डिंग लगाकर जेडीयू ने बधाई दी है. मंत्री बनाए जाने के बाद पटना के जेडीयू कार्यालय में भी अलग तरीके से तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर बधाई नहीं दी है.


शपथ लेते ही शुरू हो गया था बधाई का सिलसिला


बुधवार को जब दिल्ली में आरसीपी सिंह मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी झलक रही थी. जैसे ही आरसीपी सिंह ने दिल्ली में शपथ ली उसके बाद से पटना में मिठाई बटने लगी. आरसीपी सिंह को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर सबका आभार जताया.


हालांकि एक तरफ जेडीयू में खुशी है तो दूसरी ओर दो साल बाद भी एक सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. क्योंकि 2019 में जेडीयू ने एक सीट मिलने की वजह से ही कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था. अब दो साल बाद भी जेडीयू को एक ही सीट मिलने पर विपक्ष हमलावर है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी और कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. एक सीट को लेकर जेडीयू से किसी की नाराजगी वाली खबर सामने नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री बने आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार से नहीं मिली बधाई


Modi Cabinet: 2019 वाली शर्त पर क्यों माने CM नीतीश? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने दी सफाई