President Draupadi Murmu: 20 अक्टूबर को गया आ रहीं द्रौपदी मुर्मू, मल्टी लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानें पूरा कार्यक्रम
Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया एयरपोर्ट से सबसे पहले महाबोधि मंदिर पहुंचेंगी. यहां गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना करेंगी. मंगलवार को अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया.
गया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) बिहार दौरे पर आने वाली हैं. अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगी. गया के पंचानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में 20 अक्टूबर को तीसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2018 में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था.
बताया गया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. वहीं साथ में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीपी ठाकुर भी शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को डिग्री के साथ मेडल दिए जाएंगे. कुल 103 लोगों को मेडल दिया जाना है जिसमें सिर्फ 66 लड़कियां हैं. गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल, डिपार्टमेंट मेडल और स्कूल मेडल दिया जाना है.
महाबोधि मंदिर भी जाएंगी द्रौपदी मुर्मू
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया एयरपोर्ट से सबसे पहले महाबोधि मंदिर पहुंचेंगी. यहां गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जुटे अधिकारी
राष्ट्रपति के आगमन से पहले मंगलवार (17 अक्टूबर) को बिहार विशेष सशस्त्र बल के एडीजी रविंद्र शंकरन बोधगया पहुंचे. इस मौके पर मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, बीटीएमसी के सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बिहार विशेष सशस्त्र बल के एडीजी रविंद्र शंकरन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं इसके पूर्व डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने जिले के सभी अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की थी.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. इसको लेकर कई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मल्टी लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. बिना जांच के कोई भी प्रवेश नहीं कर करेगा.