मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सकरा के बीडीओ आनंद मोहन और बाघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी को सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीनों को सम्मानित करेंगी. मुजफ्फरपुर से चुने गए अधिकारी और मुखिया को दिल्ली के विज्ञान भवन में दो अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिले के लोगों में बेहद खुशी है.


किस उपलब्धि के लिए किया जाएगा सम्मानित?


बिहार में कचरा से खाद और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को लेकर यह सम्मान दिया जा रहा है. स्वच्छता मिशन के तहत लोहिया स्वच्छता मिशन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बेहतर कार्य करने, डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण ग्रामीण क्षेत्रों में एक मिसाल कायम करने को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उन्हें सम्मानित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: बिहार में एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्र में सजी है भूतों की महफिल, नेपाल से भी पहुंचे हैं श्रद्धालु


डीडीसी ने क्या कहा?


मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के बाघनगरी गांव का चयन किया गया था. यहां बड़े बेहतर तरीके से डोर टू डोर कूड़ा उठाने, उसे कलेक्ट करने के बाद गीले और सूखे कचरे को अलग करने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लानिंग के तहत उससे खाद और अन्य सामग्री बनाया जा रहा है. इसे लेकर लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है.


डीडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बेहतर प्रबंधन के लिए उन्हें, सकरा के बीडीओ आनंद मोहन और इस पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी को राष्ट्रपति के द्वारा दो अक्टूबर को विज्ञान भवन (दिल्ली) में सम्मानित किया जाना है. जिले के लिए बेहद ही गर्व की बात है और यह मॉडल बिहार के लिए बेहद ही गर्व करने वाला है.


यह भी पढ़ें- Motihari Murder: मोतिहारी में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकला था, बदमाशों ने मारी गोली