गया: बिहार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) का आज तीसरा दिन है. आज (शुक्रवार) गया में रहेंगी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में 25 छात्रों को गोल्ड मेडल देंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय में चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया जाना है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाबोधि मंदिर भी जाएंगी. वहीं, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर गया एयरपोर्ट, महाबोधी मंदिर और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम  और एसएसपी आशीष भारती ने जायजा लिया.


राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा


गया-पंचानपुर सड़क मार्ग पर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीसरा दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल होंगी. वहीं, कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर के परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. गया एयरपोर्ट से महाबोधी मंदिर और महाबोधी मंदिर से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय तक सड़क मार्ग के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गई है. जगह जगह पर पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर महाबोधी मंदिर को आज सुबह 8:45 से 12 बजे तक आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.


कुल 103 टॉपरों में 66 छात्राएं हैं


दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय परिसर पूरी तरह सज धज कर तैयार है. विश्वविद्यालय के तीसरा दीक्षांत समारोह में पहली बार राष्ट्रपति शामिल हो रही हैं. कुल 103 टॉपरों में 66 छात्राएं हैं. इसमें सिर्फ 25 टॉपरों को ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी. शैक्षणिक सत्र 2016–18 से दो छात्रों को गोल्ड मेडल मिलना है. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज 2:45 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू होगा.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar News: बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर सीएम नीतीश ने किया सबकुछ क्लियर, राष्ट्रपति के सामने बोल गए 'अंड-बंड'