Bihar Teacher News: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय तरहनी के प्रभारी हेडमास्टर सिकेंद्र कुमार सुमन का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है जिन्हें दिल्ली में पांच सितंबर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. राष्टीय शिक्षक सम्मान 2024 के लिए जारी की गई सूची में सिकेंद्र कुमार सुमन का भी नाम शामिल है. जहां बच्चे निजी विद्यालय की तरह टाई और बेल्ट लगा कर पढ़ने आते हैं. सबसे अहम बात है कि यहां के बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा देते हैं.


सिकेंद्र कुमार सुमन ने तरहनी विद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ निजी विद्यालय की तरह कई तरह व्यवस्था किए हैं जिसमें क्लास में समय होने पर ऑटोमेटिक घंटी की व्यवस्था तो 5 क्लास के सभी बच्चों का अपना ईमेल आईडी है.


कुदरा प्रखंड के स्कूल में हैं पदस्थापित 


राष्टीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार पाने वाले कुदरा के तरहनी विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर सिकेंद्र कुमार जिले के तीसरे शिक्षक होंगे इसके पहले रामगढ़ प्रखंड से 2021 में मिडिल स्कूल डहरक के हेडमास्टर हरदास शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इसके बाद 2023 में रामगढ़ प्रखंड के ही आदर्श बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह को राष्टीय पुरस्कार मिला है.


कुदरा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय तरहनी में कुल 52 छात्र का नामांकन है. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर विद्यालय में हेडमास्टर के साथ-साथ शिक्षकों ने काफी प्रयास किए हैं. इस विद्यालय में हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, प्रभारी हेडमास्टर के विद्यालय के प्रति लगन की वजह से उनका नाम राष्टीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है.


शिक्षक सिकेंद्र कुमार सुमन ने क्या कहा?


इस संबंध में प्रभारी हेडमास्टर सिकेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि पहली बार में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम चयन होने के बाद काफी खुशी हो रहा है. इस पुरस्कार के लिए हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक का भी योगदान है जो हमारे साथ मिलकर अपने पैसे से पढ़ाई के लिए व्यवस्था किए हैं.


ये भी पढ़ें: Wolf Attack: यूपी के बहराइच के बाद गया में भेड़ियों का आतंक, कई ग्रामीणों पर किया हमला, लोगों में खौफ