पटना: एनडीए और विपक्ष दोनों ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. एनडीए (NDA) ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को कैंडिडेट बनाया है. द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को बहन बताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) की भी खूब तारीफ की है.
पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा- "पूर्व राज्यपाल और आदिवासी समुदाय की शान हमारी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी (Draupadi Murmu) को NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाएं जानें पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये गर्व का क्षण है जब लगातार दूसरी बार हमारे बीच से कोई राष्ट्रपति बनने जा रहा है. उन्होंने आगे पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है."
अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के बाद एनडीए में जारी है बयानबाजी
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में विरोध-प्रदर्शन के बाद एनडीए में पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी जारी है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU), पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और बीजेपी (BJP) के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी की तारीफ कर दी. सियासी गलियारे में उनके इस बयान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.