(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Presidential Election 2022: पप्पू यादव ने बताया- 'देश का राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए, जो सुबह के चार बजे भी कर सके काम'
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर पप्पू यादव ने बताया कि देश को कैसा राष्ट्रपति चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले दलित-आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति नहीं बनी है.
नालंदा: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Presidential Candidates) की घोषणा होने के साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियों में हलचल तेज है. एनडीए (NDA) की ओर से आदिवासी महिला व झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, संयुक्त विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर तमाम दलों में यह अटकले लगाई जा रही है कि कौन दल किसका समर्थन कर रहा है. वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर एक बड़ी बात कह दी है.
पप्पू यादव ने कहा कि जो सुबह चार बजे किसी पेपर पर साइन कर दे देश को वैसा राष्ट्रपति चाहिए. पूर्व सांसद ने कहा कि हालांकि यह उनका अधिकार है कि वे ऐसा करें या न करें. इस दौरान एडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे पहले दलित-आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति नहीं बनी है. वे बुधवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेशी के लिए बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सासंद ने उक्त बातें कही.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनों का 'धोखा', महाराष्ट्र के CM उद्धव के लिए कही बड़ी बात
'RJD का नरेंद्र मोदी से समझौता हो चुका है'
वहीं, आरजेडी द्वारा आज अग्निपथ योजना को लेकर राजभवन तक पैदल मार्च यात्रा किया गया. इसपर पप्पू यादव ने कहा कि जो बीजेपी चाहती है, वहीं आरजेडी ट्वीट करती है. इन लोग को 14 डिग्री से बाहर 44-45 डिग्री में चलने का औकात नहीं है. ये ईडी-सीडी वाले लोग हैं याद रखिएगा. छात्रों के संघर्ष में पप्पू यादव पहले दिन से खड़ा है और ये गायब रहने वाले लोग हैं. इनका नरेंद्र मोदी से समझौता हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Aganipath Row: नवादा में छात्रों के साथ कोचिंग संचालक भी कर रहे थे पथराव, 48 नामजद सहित चार संचालकों पर भी FIR