दरअसल, राष्ट्रपति पद को लेकर सीएम नीतीश कुमार के की चर्चा चल रही है. हालांकि सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्थिति साफ कर दिया था. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर नीतीश ने कहा था कि क्षमा कीजिए, कौन क्या बोल रहा है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राष्ट्रपति बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. कौन उम्मीदवार होगा, कुछ दिन के बाद पता चल जाएगा. ऐसे में बुधवार को रक्षा मंत्री के फोन के बाद फिर तरह तरह की चर्चा होने लगी है.
ये भी पढ़ें- Bihar TET Updates: बिहार में जारी रहेगा TET, शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस पत्र को पढ़ लें, दूर कर लें सारा भ्रम
साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में विपक्ष
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है. सभी विपक्षी पर्टियां मिलकर एक साझा उम्मीदवार उताने की तैयारी में हैं. विपक्षी पार्टियों की ओर से सबसे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम को आगे किया गया था. वहीं, अब बीजेपी ने भी इसको लेकर अपने सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है. बता दें कि राष्ट्रपति पद के नीतीश कुमार ने नाम का समर्थन आरजेडी ने भी किया था.
पटना: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीति गरमा गई है. एक ओर जहां विपक्षी खेमा एनडीए (NDA) के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर एनडीए में भी तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) अपने सहयोगी दलों से राय ले रही है.
बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच करीब पांच मिनट तक बातचीत हुई, इसके केंद्र में राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा रहा. इसके बाद से बिहार की सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.