पटना: देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मंगलवार को फोन पर बात की. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक फोन पर बात हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर एलजेपी रामविलास (LJP Ram Vilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बीजेपी के उम्मीदवार (BJP Candidate) को समर्थन देने का आग्रह किया. रक्षा मंत्री ने चिराग पासवान से कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें.


बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को अपना उम्मीदवार बनाया है. निर्वाचित होने के बाद वह देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले वह झारखंड का राज्यपाल भी रह चुकी हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दायर करेंगे. वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से अलग हो चुके चिराग पासवान विपक्षी खेमे के साथ गोलबंद हो रहे हैं, पर ऐन वक्त पर राजनाथ सिंह से फोन पर बात करने के बाद चिराग का झुकाव एक बार फिर एनडीए की तरफ होने लगा है.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान


राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को होगी वोटिंग


गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 29 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. वहीं, अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुआ था. इस चुनाव में आम लोग वोट नहीं डालते हैं. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि (लोकसभा सदस्य) और उच्च सदन के सांसद (राज्यसभा सदस्य) वोटिंग करते हैं. इसके अलावा सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते हैं.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Row: बिहार में हुए बवाल पर बोले नीतीश के मंत्री, 'सेना अभ्यर्थियों के आंदोलन के पीछे आतंकवादियों का हाथ'