Presidential Election 2022 Voting: वोटिंग के बाद एक बार फिर द्रौपदी मुर्मू पर बोले तेजस्वी यादव, जानें पूरी बात
Presidential Election 2022 Voting: बिहार विधानसभा के लाइब्रेरी सभागार में वोटिंग चल रही है, जहां सभी सदस्य कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. सभी अपनी पार्टी के लाइन पर वोट डाल रहे हैं.
![Presidential Election 2022 Voting: वोटिंग के बाद एक बार फिर द्रौपदी मुर्मू पर बोले तेजस्वी यादव, जानें पूरी बात Presidential Election 2022 Voting: Tejashwi Yadav once again spoke on Draupadi Murmu after voting know the whole thing ann Presidential Election 2022 Voting: वोटिंग के बाद एक बार फिर द्रौपदी मुर्मू पर बोले तेजस्वी यादव, जानें पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/4b8c2362048fae22aebb2e8d6fe3e1661658140091_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग (Presidential Election 2022 Voting) हो रही है. सुबह 10 बजे से ही संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपना मत डाल रहे हैं. बिहार में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. इस दौरान बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया, जिसका वीडियो बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
बता दें कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना में बिहार विधानसभा के लाइब्रेरी सभागार में वोटिंग चल रही है. विधानसभा के सभी सदस्य कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. सभी सदस्य अपनी पार्टी या गठबंधन के लाइन पर वोट डाल रहे हैं. इस बीच वोट डालने आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक ऐसी बात कह दी जिसपर सियासी धमासान होना तय है. वोट डालने आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए एक बार फिर कहा कि द्रौपदी मुर्मू एक न्यूट्रल और मजबूत राष्ट्रपति नहीं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Vice President Election: बिहार पहुंचे राकेश टिकैत, जगदीप धनखड़ को लेकर कही ये बात, MSP पर भी दिया बड़ा बयान
एक न्यूट्रल राष्टपति चाहते हैं
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि संविधान में सबसे उंचा पद राष्ट्रपति का होता है, इसलिए संविधान की रक्षा को लेकर उनका दायित्व सबसे ज्यादा है. फिलहाल जो देश का माहौल है उसमें लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है. ऐसे में एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो इन सारी चीजों को देखे. तेजस्वी ने कहा कि हमलोग ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो मजबूत हो और सरकार अगर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करती है तो हस्तक्षेप करे, न कि सरकार के पक्ष में रहे. हमलोग न्यूट्रल राष्टपति चाहते हैं.
आदिवासी समाज का आरक्षण बढ़ा दे सरकार
वहीं, एक आदिवासी महिला को राष्टपति बनाए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस समाज के लिए इतनी हीं चिंता है तो उनके लिए आरक्षण बढ़ा दिया जाए. उसमें विपक्ष भी सरकार का साथ देगा. बता दें कि इससे पहले भी द्रौपदी मुर्मू को लेकर तेजस्वी यादव ने बयान दिया था, जिसपर बीजेपी और जेडीयू के तेजस्वी यादव की काफी आलोचना की थी. नेता प्रतिपक्ष ने तब अपने बयान में कहा था कि राष्ट्रपति भवन में हमें राष्ट्रपति बैठाना है ना कि कोई मूर्ति.
ये भी पढ़ें- Video: तेजस्वी यादव ने अपनी फिटनेस पर शुरू किया काम, प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी वजन कम करने की सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)