पटना: आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के सा‍थ सोमवार को बैठक की. इसमें आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता मौजूद थे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल के नेता आज की बैठक में रहे. राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आएंगे. विपक्षी दलों के विधायको और विधान परिषद सदस्‍यों के साथ वह बैठक करेंगे. हमलोग उनका स्वागत करेंगे. हमलोग राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन कर रहे हैं. 


तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में कोई जिलों में सुखाड़ है. इससे किसानों को दिक्कत हो रही है. किसानों की मदद सरकार को करनी चाहिए. नेपाल से पानी छोड़े जाने से कई जिलों में जलस्तर बढ़ गया है. उन्‍होंने कहा कि सात अगस्‍त को पूरे बिहार में महागठबंधन के सभी दल प्रदर्शन करेंगे. जनहित के 12-13 बिंदुओं पर प्रदर्शन होगा. इसमें महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे शामिल हैं. कल पीएम नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं. उस कार्यक्रम में तेजस्‍वी यादव भाग लेंगे. पीएम को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. यह हमारी मांग रही है, लेकिन कल इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे क्योंकि पीएम विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में आ रहे हैं. यह स्पीकर का कार्यक्रम है, सरकार का कार्यक्रम नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Karkatgarh Falls: पिकनिक मनाने करकटगढ़ जलप्रपात गए 400 लोग फंसे, प्रशासन की टीम ने रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला


जनसंख्‍या नियंत्रण कानून पर पहले चर्चा हो 


भारत की आबादी अगले साल तक चीन से ज्‍यादा होने का अनुमान है.  संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए? इसपर तेजस्वी ने कहा कि कई चीजों में चीन हमारे देश से आगे है. उन्‍होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर पहले चर्चा हो तब लागू करने पर विचार हो. 


ये भी पढ़ें- Buxar News: गंगा नदी में फिर तैरते दिखे तीन शव, स्नान करने पहुंचे लोगों ने नमामि गंगे योजना पर खड़े किए सवाल