Nomination of Draupadi Murmu on 24 June 2022: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 24 जून शुक्रवार को नामांकन करेंगी. सूत्रों के अनुसार द्रौपदी मुर्मू चार नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान कुल 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक होंगे. प्रस्तावकों में जिन नामों की चर्चा है उसमें पहले प्रस्तावक के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) होंगे. प्रस्तावक में बिहार एनडीए के घटक दलों से भी कई नाम हैं.


जेडीयू से कुल पांच सांसद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ललन सिंह, सुनील पिंटू, आलोक सुमन, दिलेश्वर कामत और चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रस्तावक बनेंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से सभी पांच सांसद प्रस्तावक रहेंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा देवी, प्रिंस राज प्रस्तावक होंगे.


यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: BJP बोली- ऐतिहासिक होगी द्रौपदी मुर्मू की ताजपोशी, जो ना हुआ वो PM मोदी ने कर दिखाया


बीजेपी से भी कई सांसद रहेंगे


प्रस्तावक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी भी प्रस्तावक बनेंगे. नामांकन के दौरान एनडीए की एकता दर्शाने के लिए सभी सहयोगी दल एक साथ दिखेंगे. बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, सभी केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के कई सांसद भी नामांकन में रहेंगे.


बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में बिहार एनडीए पूरी तरह एकजुट दिख रहा है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा था- "पूर्व राज्यपाल, आदिवासी समुदाय की शान, हमारी बहन द्रौपदी मुर्मू जी को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये गर्व का क्षण है जब लगातार दूसरी बार हमारे बीच से कोई राष्ट्रपति बनने जा रहा है. मोदी है तो मुमकिन है." एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी समर्थन किया है.


यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: पप्पू यादव ने बताया- 'देश का राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए, जो सुबह के चार बजे भी कर सके काम'