Presidential Election Result 2022: जीत से पहले जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, कहा- मुबारक हो
Jitan Ram Manjhi congratulations To Draupadi Murmu: मतगणना की तैयारी हो चुकी है और सुबह 11 बजे से वोटों की गिनती होगी. रिजल्ट नहीं आया है लेकिन बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पटनाः राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही यह फैसला हो जाएगा कि भारत का राष्ट्रपति (President of India) कौन होगा. मतगणना की तैयारी हो चुकी है और सुबह 11 बजे से वोटों की गिनती होगी. एक तरफ एनडीए से द्रौपदी मुर्मू हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए सामने से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) हैं. रिजल्ट नहीं आया है लेकिन इसके पहले ही बिहार में बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एनडीए (NDA) से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को जीत के पहले ही बधाई दे दी है. गुरुवार को जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा- "देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मुबारक. रिजल्ट तो आज आ ही जाएगा पर देश ने परिणाम से पूर्व ही द्रौपदी मुर्मू जी को अपना राष्ट्रपति मान लिया है. जय अंबेडकर, संविधान जिन्दाबाद."
देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मुबारक।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 21, 2022
रिजल्ट तो आज आ ही जाएगा पर देश ने परिणाम से पुर्व ही द्रोपदी मुर्मू जी को अपना राष्ट्रपति मान लिया है।
जय अंबेडकर,
संविधान जिन्दाबाद।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल
25 जुलाई को होगा शपथ
बता दें कि झारखंड की पूर्व राज्यपाल और एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 44 पार्टियों ने समर्थन किया था. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 34 पार्टियों से समर्थन मिला था. इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की भी बात सामने आई थी. संसद भवन में सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि शाम चार बजे तक नतीजे भी आ जाएंगे. इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. बता दें कि जो भी राष्ट्रपति चुना जाएगा वो 25 जुलाई को शपथ लेगा. रिजल्ट से पहले एनडीए जीत को लेकर आश्वस्त है. जश्न की तैयारी भी हो रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस मुख्यालय को क्यों लिखा पत्र? अनुरोध के साथ लिखी ये बात