बेतिया: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक पुजारी की गला रेतकर निर्मम हत्या (Bettiah News) कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के पाटबन्दी सरेह की है, जहां पुजारी मुरारी शुक्ला का खून से लथपथ शव सोमवार की सुबह लोगों ने देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच जुट गई है.


वजहों का पता लगाने में जुटी पुलिस


लोगों ने बताया है कि जिस जगह पर मुरारी शुक्ला की हत्या की गई है वहां से शराब की बोतल और ग्लास पुलिस ने बरामद की है. जिससे जाहिर होता है कि अपराधियों ने मुरारी शुक्ला के साथ शराब की पार्टी कर बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया है. वहीं, मुरारी शुक्ला की स्कूटी भी मौके मौजूद थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है.


हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल


गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर तीन हत्या की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं. वहीं, इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ महातम आलम ने बताया की एक 30 वर्षीय मुरारी शुक्ला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने जिस निर्ममता के साथ मुरारी शुक्ला की गला रेतकर हत्या की गई है, यह बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह