Pm Modi Bihar Visit: बेतिया पहुंचे PM मोदी, नाम लिए बिना लालू परिवार पर बरसे, RJD सुप्रीमो को दिया जवाब
Pm Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बेतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन और नाम लिए बिना लालू परिवार पर जमकर हमला बोला.
![Pm Modi Bihar Visit: बेतिया पहुंचे PM मोदी, नाम लिए बिना लालू परिवार पर बरसे, RJD सुप्रीमो को दिया जवाब Prime Minister Narendra Modi attacked Lalu family and India alliance in Bettiah Pm Modi Bihar Visit: बेतिया पहुंचे PM मोदी, नाम लिए बिना लालू परिवार पर बरसे, RJD सुप्रीमो को दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/723bcb7709f8b3d6f70f5b95632438f11709724939885624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार बुधवार को बिहार पहुंचे. आज उन्होंने पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया. इस दौरान नाम लिए बिना लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में, बिहार के सामने सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन था. यह पलायन तब और बढ़ गया जब बिहार में 'जंगल-राज' आया. 'जंगल-राज' चलाने वाले परिवार को सिर्फ अपने परिवार की चिंता थी. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा. हर नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा कर लिया गया. क्या उन्हें कभी माफ किया जा सकता है?
यह मोदी को गाली देते हैं? भ्रष्टाचारियों से भरे 'इंडिया' गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है. यह लोग कहते हैं कि 'इंडिया' गठबंधन के परिवारवादी नेताओं को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए क्या?
बिहार के युवा को यही नौकरी मिले- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जंगल राज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया. एनडीए सरकार है जो इस जंगल राज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है. एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यही बिहार में नौकरी मिले, यही बिहार में रोजगार मिले. आज के दिन हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. उसके मूल में भी यही भावना है. आखिर इन परियोजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी कौन है? इसका सबसे अधिक लाभ उन नौजवानों को होगा जो अभी रोजगार करना चाहते हैं, जो स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने लालटेन राज का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस और इनका 'इंडिया' गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है. एनडीए सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं, लेकिन 'इंडिया' गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है. जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ.
'गारंटी पूरी करने की गारंटी'
पीएम ने आगे कहा कि दुनिया डिजिटल इंडिया पर चर्चा कर रही है. कई विकसित देशों के पास बेतिया जैसा डिजिटल बुनियादी ढांचा नहीं है. जब विदेशी नेता मुझसे मिलते हैं, तो वे मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सब कैसे किया? ये इतनी जल्दी. मैं उनसे कहता हूं कि ये मोदी ने नहीं किया है, ये हिंदुस्तान के युवाओं ने किया है. मोदी ने सिर्फ हर युवा को साथ देने की गारंटी दी है. मोदी की गारंटी मतलब 'गारंटी पूरी करने की गारंटी'
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार में फंसा NDA का राजनीतिक पेंच! आखिर क्यों हो रही चिराग पासवान के नाराज होने की चर्चा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)