पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत का हाल चाल जाना. लालू प्रसाद पटना के एक अस्पताल में भर्ती हैं. लालू प्रसाद रविवार की शाम पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर गए थे. इससे उनके कमर और कंधे में चोट आई थी. लालू यादव के दाएं कंधे में माइनट फ्रैक्चर बताया गया था, जिसके बाद रविवार की रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सोमवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.


बता दें कि लालू यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर गए थे. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने लालू के कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताकर घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी. हालांकि, उसी दिन देर रात को तबीयत इतनी खराब हुई कि सोमवार तड़के उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्हें कई सारी बीमारियां हैं. इसके बाद से लालू परिवार में मायूसी छाई है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: इलाज के लिए दिल्ली जा सकते हैं लालू यादव, दाएं कंधे में फ्रैक्चर के बाद पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती


लालू यादव के हेल्थ ने बढ़ाई चिंताएं


वहीं, लालू यादव के हेल्थ को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं भी काफी चिंतित हैं. कई नेता भी लालू यादव का हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार की शाम बीजेपी नेता व मंत्री नितिन नवीन सहित कई नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे. सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और जमुई सांसद चिराग पासवान सहित कई नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अस्पताल में मौजूद रहे. कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाने वाले थे लालू


बता दें कि 75 वर्ष के लालू प्रसाद के किडनी में संक्रमण, फेफड़ों में पानी जमा होने और रक्तचाप समेत कई तरह की बीमारियां है. वह गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाकर डाक्टरों से सलाह लेना चाहते थे. इसके लिए हाल ही में अदालत ने उनका पासपोर्ट जारी किया है. वहीं, लालू यादव फिलहाल पटना के एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं. उनका एमआरआई स्केन भी कराया गया है. हालांकि, डॉक्टर उनकी किडनी को लेकर चिंतित हैं, जिसके लिए उन्हें दिल्ली भी भेजा जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Update: पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, पोस्ट में लिखा- 'माई बैकबोन पापा'