बिहार: पीएम मोदी 18 सितंबर को कोसी महासेतु समेत रेलवे की अन्य योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
कोसी रेल महासेतु की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 2003 में रखी थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
सुपौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को कोशी महासेतु सहित सहरसा-सुपौल-सरायगढ़ कोशी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे. अब कोशी महासेतु से होकर सहरसा और दरभंगा की दूरी घट जाएगी. इस रेलखंड का सहरसा से असानपुर, कुपहा तक कार्य पूरा कर लिया गया है. दरभंगा से झंझारपुर तक भी नई रेल लाइन का उद्घाटन होगा.
2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी नींव
झंझारपुर, निर्मली, असानपुर कुपहा तक कार्य पूरा होते ही सहरसा से दरभंगा सहित नई दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग शुरू हो जाएगा. कोशी रेल महासेतु की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 2003 में रखी थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा. करीब 85 साल बाद कोशी महासेतु से होकर रेल गुजरेगी. इसके अलावे बिहार के 92 रेल परियोजनाओं का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घटान
बता दें कि प्रधानमंत्री कोशी रेल महासेतु, सहरसा-आसनपुर-कुपहा बड़ी रेल लाइन, सहरसा-सुपौल-राघोपुर आमान परिवर्तन, सहरसा-आसनपुर-कुपहा के बीच नई ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ सुपौल स्टेशन पर नए प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और नव निर्मित फुट ओवरब्रिज का भी उद्घाटन होगा. सरायगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का उद्घाटन होगा. इसके अलावे गढ़ बरुआरी स्थित नव निर्मित प्लेटफार्म, सरायगढ़ और राघोपुर में नए स्टेशन भवन और प्लेटफार्म का उद्घाटन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं, वक्त आने पर बता देंगे फार्मूला- देवेंद्र फडणवीस