दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के सरकारी स्कूलों में इनदिनों प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक देने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली करने का काम जारी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महादेव मठ के प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी राय का छात्रों से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.


पैसे नहीं देने पर नहीं मिलने अच्छे अंक


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार प्रधानाध्यापक द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक देने के नाम पर छात्रों से पैसों का डिमांड किया जा रहा है. पैसे मिलने के बाद कुल 40 अंक की परीक्षा में 38 अंक देने की बात कही जा रही है. वहीं, पैसे नहीं देने पर केवल पासिंग मार्क्स देने की धमकी दी जा रही है.


प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी राय छात्रों से कहते दिख रहे हैं, " ये पैसा मैं नहीं बल्कि जो शिक्षक अंक देंगे वह लेंगे. तुमलोग पहले नहीं हो जिनसे पैसे लिए जा रहे हैं. हमने भी अपने जमाने में पैसे दिए हैं." इधर, जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो वहीं, बगल में बैठे सहायक शिक्षक जगदीश राम छात्रों से कहते हैं, " सभी जगह परीक्षा ली जा रही है. हम तो परीक्षा भी नहीं ले रहे हैं. पैसे दोगे तो मनमाना नंबर मिलेगा, नहीं दोगे तो नहीं मिलेगा."


सभी विद्यालयों में की जा रही है वसूली


लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में छात्रों ने दोनों शिक्षकों की पूरी काली करतूत कैद की है और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मिली जानकारी के अनुसार अवैध वसूली केवल एक ही विद्यालय नहीं बल्कि प्रखण्ड के सभी माध्यमिक विद्यालय में की जा रही है. प्रत्येक छात्र से प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक देने के नाम पर तीन सौ से पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही है.


इधर, जब इस पूरे में मामले में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी शिक्षकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.


यह भी पढ़ें -


बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद तेज प्रताप ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल



नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री हैं दागी, कुछ के खिलाफ गंभीर मामलों में दर्ज हैं केस