कैमूरः जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की कोरोना से मौत, बच्चों को घर ले गए परिजन
वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि विद्यालय में सबसे पहले जब कोरोना की जांच हुई थी तो प्रधानाध्यापक आठ तारीख को पॉजिटिव पाए गए थे. 11 तारीख से उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था.
कैमूरः जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्रिंसिपल की वाराणसी में रविवार को मौत हो गई. वो कोरोना से संक्रमित थे. विद्यालय के अन्य शिक्षक भी पॉजिटिव हो चुके हैं. कई लोगों के पॉजिटिव आने के बाद से ही विद्यालय हड़कंप मच गया है. इधर, चिकित्सकों की टीम विद्यालय में पहुंचकर प्रतिदिन लोगों की जांच कर रही है और आवश्यक दवाइयां दे रही है.
जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर लेकर चले गए हैं. पहले जब कोरोना की जांच कराई गई थी यहां तो करीब 14 से 15 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि अब कई लोग निगेटिव हो गए हैं. एक शिक्षक पॉजिटिव है और उनकी पत्नी भी रविवार को पॉजिटिव मिलीं. इसके साथ ही विद्यालय में हड़कंप है.
11 तारीख से प्रिंसिपल का वाराणसी में चल रहा था इलाज
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि विद्यालय में सबसे पहले जब कोरोना की जांच हुई थी तो प्रधानाध्यापक आठ तारीख को पॉजिटिव पाए गए थे. 11 तारीख से उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था. उसी समय सभी शिक्षक, छात्र व छात्राओं की कोरोना जांच कराई गई थी. उस समय लगभग एक दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए थे.
उन्होंने कहा कि आज प्रिंसिपल की हुई मौत की जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी गई. हम सभी इस घटना से आहत हैं. मौके पर पहुंचे चिकित्सकों के दल ने बताया कि यहां पर कोरोना की जांच शुरू से ही की जा रही है. टीम ने कहा कि हम लोग सबकी जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही जो भी उचित दवाइयां हैं वह दी जा रही हैं. लगातार टेस्टिंग जारी है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः जहानाबाद में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत, एक हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
बिहारः आरा में सरकारी व्यवस्था भगवान भरोसे, बेड फुल; अब फर्श पर ही मरीजों को चढ़ाया जा रहा ऑक्सीजन